नई दिल्ली। गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया। वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान हाफिद सईद ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन का ड्रामा किया चुका है। डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद भी इससे पहले पाकिस्तान ने तुरंत ही हरकत में आते हुए लाहौर में हाफिज के ठिकाने पर पहुंचकर उसे नज़रबंद कर लिया था। लेकिन फिर जल्द ही नज़रबंदी वाले नाटकबाजी से फी होकर हाफिज पाकिस्तान की आतंक प्रायोजक नीति को मजबूती देने के काम में जुट गया था।
आतंकी हाफिज सईद हुआ गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया अलखी खफ़िल सत्व आशियार